At this time the city of Manchester is in bloom as two giants are going to play in this city together. While Virat Kohli has to lead the fifth Test against England against England at the Old Trafford ground in Manchester, Ronaldo has to make his second debut for his team Manchester United. It will be interesting to see Virat Kohli and Cristiano Ronaldo training together on the same ground as Virat Kohli himself has been very much influenced by Ronaldo.
इस वक़्त मैनचेस्टर का शहर खिला हुआ है क्युकी दो जिग्गज एक साथ इस शहर में खेलने जा रहे है। विराट कोहली को जहा इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में पर भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच की अगुवाई करनी है, वही रोनाल्डो को अपनी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए दुसरा डेब्यू करना है। विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक ही मैदान पर एक साथ ट्रेनिंग करते देखना दिलचस्प रहेगा क्युकी विराट कोहली भी खुद रोनाल्डो से काफी प्रभावित रहे है।
#IndvsEng2021 #CristianoRonaldo #ViratKohli